Dhoni lauds good, all-round show by team

जीत में प्रत्येक खिलाड़ी का योगदान : धोनी

जीत में प्रत्येक खिलाड़ी का योगदान : धोनीहैदराबाद: महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे टेस्ट मैच की जीत के बारे में कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने इसमें योगदान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी शुरुआत पाना महत्वपूर्ण था। भुवनेश्वर कुमार ने हमें ऐसी शुरुआत दिलायी। इस तरह की परिस्थितियों में तेज गेंदबाज अधिक विकेट नहीं ले पाते हैं। हम अक्सर लंबी साझेदारियों की बात करते हैं। यदि आप 40 - 50 रन बना लेते हो तो आपको बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने यही किया।’’

पुजारा को उनके दोहरे शतक के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि इससे उन पर से दबाव हट गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे बहुत खुश हूं। मुझ पर थोड़ा दबाव था। मेरी हाल में शादी हुई है और मेरी पत्नी मेरे प्रदर्शन को लेकर चिंतित थी। ’’

पुजारा ने कहा कि उन्होंने तेजी से रन बनाने से पहले अच्छी तरह से पांव जमाने की रणनीति अपनायी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि नयी गेंद से गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हमारी योजना पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाने की थी। घरेलू स्तर पर ढेरों रन बनाने से मुझे लगातार रन बटोरने का अनुभव हासिल है। विजय के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण रही। हमारा तालमेल अच्छा था। ’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 14:31

comments powered by Disqus