जीव को ब्रुनेई में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

जीव को ब्रुनेई में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

बांडर सेरी बेगवान (ब्रुनेई) : भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने यहां अपना 41वां जन्मदिन एशिया पैसिफिक लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीतकर शानदार तरीके से मनाया। उन्हें 18 बार के मेजर चैम्पियन जैक निकलॉस और आठ बार के यूरोपीय टूर आर्डर ऑफ मेरिट विजेता कोलिन मोंटगोमेरी के साथ यहां इस पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार एशिया और यूरोप के बीच रायल ट्राफी के छठे चरण से पहले दिया गया।

जीव ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह मुझे उस चीज के लिए दी गई है जो मैं पिछले दो दशक से करता आ रहा हूं और जिसे मैं बहुत पंसद करता हूं।’ भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह के बेटे जीव ने 19 अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किए हैं, उन्होंने अपने करियर में दो बार एशियाई टूर आर्डर ऑफ मेरिट खिताब जीता है। वह 1993 में पेशेवर गोल्फर बने थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 13:21

comments powered by Disqus