Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 13:16

एथेन्स : अंतरराष्ट्रीय मास्टर देबाशीष दास विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के आठवें दौर में रूस के ग्रैंडमास्टर अलेक्सांद्र शिमानोव के साथ ड्रा खेलकर पहला ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं। दास के अभी आठ दौर में छह अंक हैं तथा एक ड्रॉ और खेलने से उन्हें ग्रैंडमास्टर नार्म मिल जाएगा। इस भारतीय ने अभी तक पांच जीत दर्ज की हैं, दो ड्रा खेले हैं जबकि उन्हें एकमात्र हार हमवतन सहज ग्रोवर से मिली है। अगले दौर में दास का मुकाबला जर्मनी के निकलास हसेनबेट से होगा।
शिमानोव के खिलाफ बाजी में दास ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने काले मोहरों से रानी के सामने के प्यादे को आगे बढ़ाया और रूसी खिलाड़ी को शुरू से दबाव में रखा। जब दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हुए तब भी दास फायदे की स्थिति में थे। दो ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल कर चुके सहज ग्रोवर ने हालांकि शुरू में अच्छी स्थिति का फायदा उठाने में नाकाम रहे और उन्होंने यूनान के एंतोनियोस पावलिडिस के साथ बाजी ड्रा खेली। इसका मतलब है कि यदि उन्हें यहां ग्रैंडमास्टर बनना है तो अगले दौर में पेरू के जार्ज कोरी पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
ग्रोवर ने सफेद मोहरों से खेलते हुए कई अच्छी चाल चली लेकिन यंडगेम में उन्होंने छोटी गलती कर दी जिससे पावलिडिस को वापसी का मौका मिल गया। आखिर में जब यूनानी खिलाड़ी ने ड्रॉ कराया तो वह वास्तव में ग्रोवर के लिए हार से कम नहीं थी। शीर्ष टेबल पर चीन के यू यांगयी ने आर्मेनिया के करण ग्रिगोरियान को हराया। वह अब तुर्की के अलेक्सांद्र इपातोव के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं। इन दोनों के समान 6.5 अंक हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 13:16