जेपी ग्रुप को ईडी का नोटिस - Zee News हिंदी

जेपी ग्रुप को ईडी का नोटिस

इंडियन  ग्रां प्रीजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने जेपी ग्रुप को एक नोटिस जारी किया है जिसमें विदेशी मुद्रा के लेन देन और उसके नियमों के उल्लंघन का आरोप है। इस नोटिस में जेपी ग्रुप पर लगभग 200 करोड़ रुपए के लेन देन के उल्लंघन का जिक्र किया गया है।

 

गौरतलब है कि जेपी ग्रुप ग्रेटर नोएडा में पहली भारतीय ग्रां.प्री का आयोजन करा रहा है। निदेशालय के सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में फेमा के तहत जेपी इंफ्रा को दो बार यह नोटिस भेजा गया है। यह भी सवाल किया गया है कि आखिर इतना पैसा कहां से आया? जेपी ग्रुप से प्रवर्तन निदेशालय ने यह भी कहा है कि वह रिजर्व बैंक की तरफ से दिए गए अनुमति को भी दिखाए जिसमें विदेश से पैसा लाने और ले जाने का जिक्र किया गया है।

ग्रेटर नोएडा में फॉर्मूला वन का 17वां रेस बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में 30 अक्टूबर से होना है।

First Published: Saturday, October 15, 2011, 11:49

comments powered by Disqus