Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 15:19
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बुधवार को कहा कि चयनकर्ताओं को खराब प्रदर्शन करने वाले किसी खिलाड़ी को बाहर करने से नहीं डरना चाहिए लेकिन उन्होंने एशिया कप के लिये चुनी गयी टीम के चयन की आलोचना करने से इनकार कर दिया।
अटकलें लगायी जा रही थी ऑस्ट्रेलिया में टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। चयनकर्ताओं ने हालांकि टीम में कोई खास बदलाव नहीं किये। गावस्कर से जब पूछा गया कि यदि किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहता है तो क्या उसे बाहर किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर।
उन्होंने कहा, यदि आप ऐसा नहीं करते हो तो इसका मतलब होगा कि आप टेस्ट श्रृंखला 4-0 से गंवा सकते हो, आप कई मैच हार सकते हो लेकिन यह मायने नहीं रखता। इससे यही संदेश जाता है। यदि यही बात है तो हम क्रिकेट प्रेमियों को भविष्य में भी इस तरह के परिणामों के लिये तैयार रहना चाहिए।
गावस्कर हालांकि टीम में कोई बदलाव नहीं करने के लिये चयनकर्ताओं की आलोचना करने के मूड में नहीं दिखे। उन्होंने कहा, हमें इसे स्वीकार करना होगा। एक बार जब टीम चुन ली गयी है तो फिर उसकी आलोचना करना सही नहीं है। इससे उनके मनोबल पर असर पड़ेगा। यदि वे प्रदर्शन नहीं करते तो फिर खिलाड़ियों की आलोचना होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 20:49