Last Updated: Monday, September 26, 2011, 06:39

एजेंसी. विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड त्सोंग ने क्रोएशिया के इवान जुबिकिच को हराकर एटीपी मोसेल ओपन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.
रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल वर्ग के फाइनल में टूर्नामेंट के शीर्ष वरीयता प्राप्त त्सोंग ने वर्ष 2005 के चैम्पियन जुबिकिच को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7(4), 6-3 से पराजित किया. त्सोंग को इस मुकाबले को जीतने के लिए दो घंटे और 37 मिनट का समय लगा.
जीत के बाद त्सोंग ने कहा, "इस खिताब को जीतने के बाद मैं बहुत खुश हूं. खिताब जीते हुए मुझे लम्बा समय हो गया था. देशवासियों के सामने खिताब जीतना मेरे लिए खुशी की बात है. मुझे पता था कि फाइनल मुकाबला आसान नहीं होने वाला है इसलिए दूसरे सेट में जब जुबिकिच ने वापसी की उससे मैं हैरान नहीं हुआ."
उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब लगातार तीसरी बार फ्रांस की झोली में गया है. इससे पहले, वर्ष 2009 में इस खिताब को फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने जीता था जबकि वर्ष 2009 में फ्रांस के ही गाएल मोनफिल्स ने इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था.
First Published: Monday, September 26, 2011, 12:09