टाइगर वुड्स ने जीता करियर का 75वां खिताब

टाइगर वुड्स ने जीता करियर का 75वां खिताब

टाइगर वुड्स ने जीता करियर का 75वां खिताब ला जोला (अमेरिका) : दुनिया के दूसरे नंबर के गोल्फर टाइगर वुड्स ने चार शॉट से टोरी पाइन्स में रिकार्ड आठवां खिताब जीतने के साथ अपने करियर में 75वीं खिताबी जीत दर्ज की।

कल तेज हवाओं के बीच वुड्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन आज उन्होंने बेहतर खेल दिखाया। इस जीत के साथ वुड्स 82 जीत के साथ दिवंगत सैम स्नीड के सर्वकालिक रिकार्ड के एक कदम करीब पहुंचे।

वुड्स ने 72 होल के टूर्नामेंट में कुल 14 अंडर 274 का स्कोर बनाया। अमेरिका के वुड्स के हमवतन और 2012 के विजेता ब्रैंड्ट स्नेडेकर और जोश टीटर 10 अंडर 278 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, January 29, 2013, 14:23

comments powered by Disqus