'टिकटों की बिक्री से खूब कमाएंगी IPL टीमें' - Zee News हिंदी

'टिकटों की बिक्री से खूब कमाएंगी IPL टीमें'

 

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि मौजूदा सत्र में टीमें टिकटों की बिक्री से भारी पैसा कमायेंगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र में इस टी20 लीग में मुफ्त पास की बजाय टिकटों की बिक्री बढी है । शुक्ला ने कहा कि लीग की अप्रतिम सफलता से वह हैरान हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि आगामी सत्रों में इसे और आकषर्क बनाया जायेगा।

 

उन्होंने कहा, मैने इस तरह की प्रतिक्रिया की कल्पना नहीं की थी। शुरूआत से पहले हम काफी आशंकित थे क्योंकि भारतीय टीम अच्छा नहीं खेल रही थी और लगातार दो श्रृंखलायें हार चुकी थी। उन्होंने कहा, हर कोई आशंकित था लेकिन लीग सफल रही। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। पहली बार फ्रेंचाइजी टीमों ने टिकटों की बिक्री से काफी पैसा कमाया। बाकी मैचों के भी लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं।

 

शुक्ला ने कहा, टिकट धड़ाधड़ बिक रहे हैं जो अच्छी बात है। लोग टिकट खरीदने लगे हैं। भारत में ‘पास संस्कृति’ बहुत आम है लेकिन अब लोग ‘टिकट संस्कृति’ की ओर बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के बावजूद आईपीएल सरहद पार भी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा, हमें इंटरनेट पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। विदेशों में भी आईपीएल खूब देखा जा रहा है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बावजूद पाकिस्तान में लोग आईपीएल देख रहे हैं।

 

शुक्ला ने कहा, वेस्टइंडीज के द्वीपों में भी आईपीएल दिखाया जा रहा है। मैच भी काफी रोमांचक हो रहे हैं। लोगों को पसंद आ रहा है कि मैच आखिरी ओवर तक खिच रहे हैं। आईपीएल में क्रिकेट की भावना परिलक्षित हो रही है। यह पूछने पर कि क्या आगामी आईपीएल में कुछ नया होगा, उन्होंने कहा, हम इसमें वैल्यू एडीशन करेंगे। इस बार भी हमने मालिकों की लीग शुरू की जो टीवी पर दिखाई गई। इसमें मालिक एक दूसरे से खेल रहे हैं। सुपर सिक्स भी शुरू हुआ। उन्होंने इस बात को खारिज किया कि आईपीएल में दर्शकों की भीड़ इस बात का सबूत है कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में लोगों की रूचि कम हो रही है।

 

उन्होंने कहा, लोगों के आईपीएल देखने का कारण इसका प्रारूप नहीं है। जिस तरह से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, लोगों को वह पसंद है । शुक्ला ने कहा, इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रदर्शन लाजवाब है और जुझारूपन देखने को मिल रहा है। नियमों का पालन हो रहा है। हर चीज में पूरी पारदर्शिता है। उन्होंने कहा ,लोगों की शिकायतें दूर की गई है। मनोरंजन की दृष्टि से जो जरूरी था, वह किया गया। टीमें खुश हैं, बीसीसीआई और दर्शक भी खुश है। अगले सत्र के लिये खिलाड़ियों को बरकरार रखने की नीति के बारे में उन्होंने कहा कि संचालन परिषद की अगली बैठक में इस पर बात होगी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 16:29

comments powered by Disqus