Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 14:32
लंदन : क्रिकेट कमेंटेटर निक नाइट के खिलाफ माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर टिप्पणी करने को लेकर इंग्लिश क्रिकेट स्टार केविन पीटरसन पर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं हुआ है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख हग मौरिस ने पीटरसन की टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन माना और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक सुनवाई का आदेश दिया।
पीटरसन ने मौरिस और कोच एंडी फ्लावर की दो सदस्यीय समिति के सामने पेशी की और इसी दौरान उन पर जुर्माना लगाया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि यह रकम 60,000 पाउंड के बराबर है।
पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स कमेंटेटर नाइट के साथ जारी अपने वाकयुद्ध को सार्वजनिक करते हुए ट्विटर पर लिखा था, कोई मुझे बताए कि नाइट किस तरह टेस्ट मैच के लिए टीवी कमेंटेटर बॉक्स में पहुंच गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 14:32