टिप्पणी पर पछतावा लेकिन ... : वार्नर-David Warner expresses regret at Twitter outburst

टिप्पणी पर पछतावा लेकिन ... : वार्नर

टिप्पणी पर पछतावा लेकिन ... : वार्नरसिडनी : दो पत्रकारों के खिलाफ ट्विटर पर भड़ास निकालने वाले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर पछतावा है लेकिन आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में रिपोर्ट पर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किये जाने के बाद उन्हें अपना बचाव करना था ।

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेलने वाले वार्नर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर 5600 डालर जुर्माना लगा।

उन्होंने पत्रकारों से कहा ,‘ यह निराशाजनक है कि लोग मैच फिक्स कर रहे हैं । यह मैं नहीं कह सकता कि वे क्यो कर रहे हैं या करते आ रहे हैं ।’ उन्होंने कहा ,‘ लेकिन इस मसले से जुड़ी रिपोर्ट में मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया । किसी क्रिकेट खिलाड़ी के लिये इससे बुरा क्या हो सकता है ।’

वार्नर ने स्वीकार किया कि नाराज होने के बावजूद वह बेहतर तरीके से मामले से निपट सकता था । उन्होंने कहा ,‘ मुझे अपनी टिप्पणी पर काफी पछतावा है और अगली बार मैं शब्दों का इस्तेमाल अधिक पेशेवर ढंग से करूंगा ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 10:54

comments powered by Disqus