Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 21:14
कुआलालुम्पुर : भारत ने आज यहां नेपाल पर डकवर्थ लुईस पद्धति से 81 रन की शानदार जीत दर्ज करते हुए अंडर 22 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
भारतीय टीम 176 रन पर सिमट गयी थी जिसके बाद बारिश के कारण हुई बाधा के बाद नेपाल को 47 ओवर में 173 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया ।
भारत के बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा ने चार विकेट चटकाकर नेपाल को 91 रन में समेटने में मदद की ।
नेपाल के कप्तान प्रिथु बासकोटा ने टास जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया । कप्तान उन्मुक्त चंद और बाबा अपराजीत ने भारत के लिये महत्वपूर्ण योगदान किया और क्रमश: 47 और 55 रन बनाये ।
ग्रुप ए मैच में इस छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन सैयद और एक अन्य स्पिनर हरमीत सिंह ने मिश्रा का पूरा साथ निभाया तथा दो दो विकेट चटकाये जिससे भारत ने नेपाल को 27.3 ओवर में समेट दिया ।
भारतीय टीम शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी । इससे एक दिन पहले पाकिस्तान का सामना पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से होगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 21:14