टीम इंडिया एशिया कप की प्रबल दावेदार - Zee News हिंदी

टीम इंडिया एशिया कप की प्रबल दावेदार

नई दिल्ली: भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही हाल में समाप्त आस्ट्रेलियाई दौरे पर निराशाजनक रहा हो लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम एशिया कप में प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी ।

 

अकरम ने कहा, ‘कामनवेल्थ बैंक सीरीज के बाद श्रीलंकाई टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा और उसे हराना आसान नहीं होगा । अगर पाकिस्तानी टीम एकजुट होकर खेलेगी तो उन्हें भी हराना मुश्किल होगा । लेकिन आंकड़ों के हिसाब से भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ है । उनकी बल्लेबाजी में गहराई है और गेंदबाजी में भी विभिन्नता है । ’

 

उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ कामनवेल्थ बैंक सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने दिखा दिया कि उनमें कितनी क्षमता है । जब टीम 320 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सात विकेट और 80 गेंद रहते जीत जाती है तो यह अमृत की तरह काम करता है । क्या यह टानिक ढाका में भारतीय टीम के मनोबल को बढ़ाने में कारगर होगा ? शायद हो सकता है । ’

 

इस पूर्व महान गेंदबाज ने हालांकि कहा कि यह चैम्पियनशिप काफी रोमांचक होगी क्योंकि भारतीय टीम श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ विजयी लय में आने के लिये बेताब होगी । श्रीलंकाई टीम हाल में आस्ट्रेलिया में समाप्त सीबी सीरीज में आत्मविश्वास से लबरेज होगी जबकि पाकिस्तान के बारे में भविष्यवाणी करना हमेशा की तरह मुश्किल है । (एजेंसी)

 

First Published: Sunday, March 11, 2012, 10:50

comments powered by Disqus