Last Updated: Sunday, January 29, 2012, 06:05
एडिलेड : आस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन की आलोचना की और इसे शर्मनाक करार किया, जिन्हें आस्ट्रेलिया से 0-4 से वाइटवाश का सामना करना पड़ा ।
डेली टेलीग्राफ ने लिखा, ‘भारत का चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन का अभाव शर्मनाक था लेकिन आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी शानदार रही । साथ ही माइकल क्लार्क की बल्लेबाजी और रिकी पोंटिंग की शानदार वापसी भी लाजवाब रही ।
उसने लिखा, ‘‘किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जो टीम आस्ट्रेलिया लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हो, उसमें इतना बदलाव हुआ है और उसने दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम वाली टीम को इस तरह से धो दिया ।
‘द आस्ट्रेलियन’ में लिखा, ‘मेहमान टीम के चार अनुभवी बल्लेबाज, जिन्होंने 45,000 टेस्ट रन बनाये हैं, अपने कैरियर के अंत की ओर बढ़ रहे हैं और वे अच्छी गेंदबाजी का शिकार हुए । ’
‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने ‘वाइटवाश , भारत ने आस्ट्रेलिया को फार्म में वापसी करायी’ शीषर्क के नीचे लिखा कि दोनों टीमों के बीच केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के स्तर का अंतर था । उसने लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि भारत के लचर प्रदर्शन ने आस्ट्रेलिया को बेहतर दिखाया जबकि वे इतने बेहतर नहीं हैं । खेल में सबसे महत्वपूर्ण चीज आत्मविश्वास ही है । आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों में यह प्रचुर मात्रा में था । ’
अखबार ने यह भी लिखा कि केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को ही भारत के खराब प्रदर्शन के लिये दोषी नहीं ठहराना चाहिए और वीरेंद्र सहवाग को भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए ।
इसके अनुसार, ‘सिर्फ महान खिलाड़ियों को ही दोषी नहीं ठहराना चाहिए । सहवाग ने भी श्रृंखला में खराब प्रदर्शन किया। भारतीय क्रिकेटर करोड़पति हैं और कभी कभार इसी तरह खेलते हैं । करोड़पतियों को कोई नहीं कहता कि क्या करना चाहिए । इस श्रृंखला में सहवाग ने अपने गेम को हालात के अनुकूल करने से इंकार कर दिया । ’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 29, 2012, 11:35