Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 08:53
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और एक बार फिर सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह टीम से बाहर रखा गया हैं।
चयन समिति ने गुरुवार को दिल्ली में बैठक के बाद उसी टीम को बरकरार रखने का फैसला किया जिसने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए शुरूआती टेस्ट में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से शिकस्त दी थी। पहला टेस्ट चार दिन के भीतर खत्म हो गया जिसमें दो स्पिनर आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।
अश्विन 13 नवंबर को चेन्नई में अपनी शादी के लिये ब्रेक लेंगे, फिर भी उन्हें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक दिन बाद शुरू होने वाले टेस्ट की टीम में चुना गया है।
यह 25 वर्षीय आफ स्पिनर अपने आगाज टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर मैन आफ द मैच पुरस्कार हासिल करने वाला तीसरा क्रिकेटर बना था। उसने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाये थे। ओझा ने पहली पारी में छह विकेट से कुल सात विकेट अपने नाम किये थे।
इन दोनों के शानदार प्रदर्शन से हरभजन के लिये फिलहाल टीम के दरवाजे बंद हो गये, जिन्होंने रणजी ट्राफी में भी कोई धमाकेदार खेल नहीं दिखाया है।
हरभजन को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला की टीम में जगह नहीं दी गयी थी और इसके बाद टेस्ट टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया।
टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान),वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, इशांत शर्मा, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, विराट कोहली, अंजिक्या रहाणे, राहुल शर्मा और वरूण आरोन।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 21:18