टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए IPL जिम्मेदार: गावस्कर--Gavaskar, Imran blame IPL for India`s poor show

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए IPL जिम्मेदार: गावस्कर

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए IPL जिम्मेदार: गावस्करनई दिल्ली : विश्व क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों सुनील गावस्कर और इमरान खान ने हाल के समय में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया। गावस्कर ने इतना तक कहा कि कुछ खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलने की अहमियत इस लुभावनी टी20 लीग से कम है। इस पूर्व महान बल्लेबाज ने किसी का भी नाम लिए बगैर कुछ भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान पूरी तरह से आईपीएल पर होने के मुद्दे पर सवाल उठाए।

गावस्कर ने कहा, 2011 विश्व कप के तुरंत बाद जो हुआ अगर आप उसे देखें तो आपको उन खिलाड़ियों का पता चल जाएगा जिन्होंने अपनी जगह को पक्का मान लिया। जिन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं रखा और आईपीएल में खेलने को प्राथमिकता दी और फिर सर्जरी के लिए गए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये वो खिलाड़ी हैं तो भारत के लिए खेलने की जगह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को योगदेन देने पर ध्यान देते हैं। अगर आपको आराम लेना है तो क्लब मैचों से आराम लीजिए।

पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में टीम की हार के बारे में पूछने पर गावस्कर ने टीम के बल्लेबाजी विभाग को जिम्मेदार ठहराया जिससे पाक ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है। उन्होंने कहा, बल्लेबाज जिम्मेदार हैं क्योंकि उनका भारत में गेंदबाजों से अधिक नाम है। वे जिम्मेदार हैं। 2011 विश्व कप के बाद से भारतीय बल्लेबाज फार्म में नहीं हैं। गावस्कर के नजरिये का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान ने भी समर्थन किया। उनका भी मानना है पिछले एक साल में भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट का कारण आईपीएल है।

उन्होंने कहा, जब तक भारतीय क्रिकेट आईपीएल से नहीं निपट लेता, जब तक आप टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट तथा आईपीएल के व्यावसायिक पहलू में संतुलन नहीं बैठा लेते तब तक भारतीय क्रिकेट में तेजी से गिरावट आएगी।(एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 09:51

comments powered by Disqus