Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 16:39

चेन्नई : हाल के वर्षों में भारत की यादगार जीतों के साक्षी रहे टीम मैनेजर रंजीब बिस्वाल को रविवार को यहां क्रिकेट बोर्ड की आम सालाना बैठक में आईपीएल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बिस्वाल भारतीय क्रिकेट टीम की कुछ यादगार जीतों के दौरान साथ रह चुके हैं जिसमें 2011 में घरेलू मैदान पर 50 ओवर का विश्व कप शामिल है।
ओड़िशा क्रिकेट संघ के प्रमुख बिस्वाल अब राजीव शुक्ला की जगह लेंगे, जिन्होंने अपने कार्यकाल के खत्म होने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
बैठक में आईपीएल अध्यक्ष को नियुक्त करने में सबसे ज्यादा समय लगा। बैठक से पहले इस पद के लिये अनुभवी जगमोहन डालमिया का नाम चर्चा में था।
लेकिन इस पद के लिये डालमिया (73 वर्षीय) की उम्र उनके खिलाफ रही। 43 वर्षीय बिस्वाल हालांकि आईपीएल के दौरान हफ्ते दर हफ्ते विभिन्न शहरों में टी20 लीग के मामलों पर काम करने में ज्यादा सहज होंगे।
बिस्वाल उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने आईपीएल छह स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण की खबरों के बीच इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी जीती थी। इस प्रकरण से भारतीय क्रिकेट में हलचल मच गयी थी।
ओडिशा के पूर्व क्रिकेटर तब टीम के चयनकर्ता थे जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2007 में पहली ट्वेंटी20 विश्व चैम्पियनशिप में खेलने गयी थी।
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिये उन्हें ‘लकी’ शुभंकर के रूप में देखा जाता है। स्पाट फिक्सिंग आरोपों से मुश्किल में घिरी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अनुशासित रखने के लिये बिस्वाल को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस साल शुरू में चैम्पियंस ट्राफी के दौरान बिस्वाल ने सुनिश्चित किया था कि धोनी एंड कंपनी इंग्लैंड में टूर्नामेंट के दौरान मीडिया से दूर ही रहे। वह 2011 विश्व कप तक करीब डेढ़ साल तक दौरा करने वाली टीम के स्थायी मैनेजर रह चुके हैं।
इस आल राउंडर ने 41 मैचों में पांच प्रथम श्रेणी शतक और 153 विकेट चटकाये हैं। वह पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 16:39