Last Updated: Friday, March 30, 2012, 05:25
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बीसीसीआई ने जिस व्यक्ति को टीम इंडिया का मैनेजर बनाकर अफ्रीका के दौरे पर टीम के साथ भेजा है उस शख्स पर करोड़ो रुपए के घोटाले का आरोप है।
दरअसल टीम इंडिया अफ्रीका के दौरे पर गई हैं। टीम के साथ मैनेजर के तौर पर असलम गोनी गए हैं जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर एशोसिएशन के अध्यक्ष हैं। असलम गोनी पर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एशोसिएशन में 20 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है।
असलम गोनी जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष है और उन पर 20 करोड़ रूपयों के घोटाले का आरोप है। यह घोटाल जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से ही जुड़ा हुआ है इसके बावजूद बीसीसीआई ने इस बात को नजरअंदाज कर गोनी को टीम का मैनेजर बना दिया। भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरे पर एकमात्र टवेंटी-20 मैच शुक्रवार को खेलेगी।
First Published: Friday, March 30, 2012, 13:34