Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 12:09

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कोलंबो: श्रीलंका में आईसीसी ट्वेटी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। आज श्रीलंका के साथ अभ्यास मैच के दौरान भारत के बल्लेबाज गौतम गंभीर चोटिल हो गए हैं। मलिंगा की गेंद पर गंभीर को चोट लग गई। उसके बाद मैच के बीच में ही उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा।
सलामी बल्लेबाज गंभीर को मैच की चौथी ही गेंद पर ही मलिंगा के बाउंसर का सामना करना पड़ा। इस बाउंसर से उनकी उंगलियों पर चोट आई जो उनके श्रीलंकाई दौर के लिए चिंताजनक साबित हो सकती है। हालांकि फिलहाल उनकी चोट के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन यदि चोट गंभीर हुई तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा।
First Published: Saturday, September 15, 2012, 12:09