टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने के लिए इंग्लैंड को 5-0 से हराना होगा--Team India needs 5-0 whitewash to regain number-one ODI ranking

टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने के लिए इंग्लैंड को 5-0 से हराना होगा

टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने के लिए इंग्लैंड को 5-0 से हराना होगादुबई : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला से नंबर एक टीम की दौड़ भी शुरू हो जायेगी और महेंद्र सिंह धोनी की टीम को रिलायंस आईसीसी वनडे चैम्पियनशिप में दोबारा नंबर एक रैंकिंग हासिल करने के लिये विरोधी टीम से सभी मैच जीतने होंगे।

भारतीय टीम शुक्रवार से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का शुरूआती मैच खेलेगी और मौजूदा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज मेजबान टीम को अपना नंबर एक स्थान दोबार हासिल करने के लिये श्रृंखला के सभी पांचों मैच जीतने होंगे। श्रृंखला में 5-0 की जीत से भारतीय टीम दो पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है।

इंग्लैंड की टीम भी टेस्ट की शानदार फार्म को वनडे प्रारूप में जारी रखने का लक्ष्य बनाये होगी और 28 साल बाद भारत में पहली श्रृंखला जीतकर रैंकिंग में नंबर एक टीम का स्थान मजबूत करना चाहेगी।

दूसरे स्थान पर चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम भी तालिका में उपर पहुंच सकती है जो 19 जनवरी से पार्ल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी। प्रोटियाज की टीम शीर्ष पर तभी पहुंच सकती है, अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मैच जीत ले और भारतीय टीम श्रृंखला जीत जाये लेकिन क्लीन स्वीप करने में असफल रहे।

इंग्लैंड की टीम इस समय दूसरी रैंकिंग पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से दशमलव अंक से ही आगे है लेकिन अगर वह श्रृंखला जीत जायेगी तो चैम्पियनशिप में काफी बढ़त हासिल कर लेगी, भले ही दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज (मेलबर्न में शुक्रवार को शुरू हो रही) का परिणाम कुछ भी रहे। आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल सात खिलाड़ी भारत-इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया-श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड श्रृंखला में खेलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर जबकि उनके साथी एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं। भारत के विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से 35 रेटिंग अंक उपर हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से अपना दूसरा स्थान ही हासिल करने की कोशिश नहीं करेंगे बल्कि दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान पर दबाव भी बनाना चाहेंगे।

उम्मीद है कि श्रृंखला के परिणामों का रिलायंस आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग के शीर्ष स्थानों में बहुत कम बदलाव होगा, जिसमें नंबर एक रैंकिंग पर पाकिस्तान के सैयद अजमल काबिज हैं और दूसरे स्थान पर अपने साथी मोहम्मद हफीज पर अच्छी बढ़त बनाये हैं। शीर्ष 10 में से पांच गेंदबाज इन तीनों श्रृंखलाओं में खेलेंगे जिसमें लोनवाबो सोतसोबे, मोर्नी मोर्कल, स्टीवन फिन, आर अश्विन और डेल स्टेन शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 22:08

comments powered by Disqus