Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 09:51
मुंबई : महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 30 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए बुधवार को रवाना हो गई। वांडर्स स्टेडियम में होने वाला यह मैच दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के बसने के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है और इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष कराया जाएगा।
ढाका में एशिया कप के बाद सचिन तेंदुलकर की जगह रोबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले कल शाम संन्यास ले चुके बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे जिसकी शुरूआत चार अप्रैल को चेन्नई में होगी। इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट का फाइनल 27 मई को खेला जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 15:21