Last Updated: Monday, October 31, 2011, 11:04
रांची : तेज गेंदबाज वरूण एरॉन ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाले पहले टेस्ट की 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाकर वह काफी खुश हैं।
एरॉन ने राज्य की टीम के अपने साथी महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम में शामिल होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा, ‘मेरे पिता ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।’
इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने किसी और सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि यह बीसीसीआई के नियमों के तहत स्वीकृत नहीं है।
वहीं झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने एरॉन के चयन पर खुशी जताई।
कुछ साल पहले भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के मैनेजर रहे चौधरी ने कहा, ‘मुझे यह देखकर गर्व होता है कि धोनी ने सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को स्थापित किया। अब वरूण को हाल में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के कारण टीम में चुना गया है।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 17:01