टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा: हफीज

टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा: हफीज

टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा: हफीजपाल्लेकल : पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के ग्रुप डी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत के साथ सुपर आठ में जगह बनाने के बाद इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के 176 रन के लक्ष्य को 18.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।

हफीज ने मैच के बाद कहा, ‘यह शानदार टीम प्रयास है। यह हमारे खिलाड़ियों का सकारात्मक प्रयास है। लड़कों ने टूर्नामेंट में अब तक सही रवैया दिखाया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया। तेज गेंदबाजी हालांकि थोड़ा चिंता का विषय है। लेकिन एक कप्तान के रूप में मैं खुश हूं क्योंकि टीम रणनीतिओं को अच्छी तरह से लागू कर रही है।’’ हफीज ने 32 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘इमरान ने शानदार बल्लेबाजी की। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके पास इमरान का कोई जवाब नहीं थी।’ हार के बावजूद बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सकारात्मक चीजें लेकर जा रहे हैं। रहीम ने कहा, ‘हमारे उपर काफी दबाव था लेकिन साकिब ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस टूर्नामेंट से कुछ सकारात्मक चीजें लेकर जा रहे हैं और स्वदेश लौटकर कुछ चीजों पर कड़ी मेहनत करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह के विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं इसलिए सीखने के लिहाज से यह अच्छा अनुभव रहा।’ नजीर को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया और उन्होंने कहा कि टीम ने उन्हें स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करने की छूट दे रखी है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह कोलंबो में सुपर आठ चरण के दौरान भी इसी फार्म को दोहराने की कोशिश करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 09:23

comments powered by Disqus