टीम के प्रदर्शन से खुश महिला हॉकी कोच - Zee News हिंदी

टीम के प्रदर्शन से खुश महिला हॉकी कोच

पर्थ: भारतीय महिला टीम के कोच सी आर कुमार ने फाइनल में हारने के बावजूद लैंको अंतरराष्ट्रीय सुपर सीरीज हॉकी नाइन्स में टीम के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया और विश्वास जताया कि टीम ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिये सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

 

भारतीय महिला टीम ने तीन देशों के टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया हालांकि वह फाइनल में आस्ट्रेलिया से 1- 4 से हार गयी।

 

कुमार ने कहा कि मैं कहता रहा हूं कि हाकी नाइन्स मनोरंजन के लिये है। इस नये प्रारूप से रिफलेक्स तेज करने में मदद और गोल करने के कौशल में सुधार होता है। हमने इसके अलावा यह भी आजमाया कि हमारे खिलाड़ी विभिन्न प्रारूपों से तालमेल बिठाने के लिये कितने तैयार हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारा मुख्य ध्यान तीन देशों का टूर्नामेंट नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर है। वह चोटी की टीम है और हमसे रैंकिंग में काफी आगे है। उससे खेलने से हमें मदद मिलेगी। ’’

 

कुमार ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य अभी ओलंपिक क्वालीफायर्स है जो पारंपरिक प्रारूप में खेला जाएगा। ’’ कोच ने फाइनल में भारत के प्रदर्शन को भी हल्के से लिया और कहा कि उनकी खिलाड़ी रविवार को आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने में नाकाम रही। (एजेंसी)

 

 

First Published: Monday, October 24, 2011, 11:02

comments powered by Disqus