Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 09:38
हम्बनटोटा : श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान माहेला जयवर्धने ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में मंगलवार को जिम्बाब्वे पर मिली बड़ी जीत के बाद अपने साथियों की सराहना की है। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 82 रन से हराकर अपनी मेजबानी में हो रहे विश्व कप का जोरदार आगाज किया। इसमें स्पिन गेंदबाज अजंथा मेंडिस की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 8 रन देकर 6 विकेट लिए।
जयवर्धने ने मैच के बाद कहा कि जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ खेलना कठिन होता है। आप किसी बात की गारंटी नहीं ले सकते। हमारे साथियों ने अच्छा खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजों ने स्तरीय प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजों ने उनका बखूबी साथ निभाया।
कप्तान ने अपने प्रदर्शन को लेकर भी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आने वाले मैचों में अपना श्रेष्ठ खेल दिखाने का प्रयास करेंगे। कप्तान ने कहा कि मैं बेशक बड़ी पारी नहीं खेल सका लेकिन मैं अपनी पारी से निराश नहीं हूं। हमारे पास आगे कई मौके हैं और मैं उन्हें पूरी तरह भुनाते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 09:38