टीम में एकता बनाए रखना आसान नहीं: कुक

टीम में एकता बनाए रखना आसान नहीं: कुक

टीम में एकता बनाए रखना आसान नहीं: कुक लंदन : पूर्व कोच मिकी आर्थर के खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की एकजुटता पर उठ रहे सवालों के बीच इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को पिछले साल उनकी टीम में उठा तूफान याद आ गया और उनकी राय है कि टीम में एकता बनाये रखना आसान काम नहीं है। आर्थर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और शेन वाटसन के बीच मतभेदों का खुलासा किया है। इस विवाद के साये में लार्डस में कल से दूसरा एशेज टेस्ट मैच शुरू हो रहा है।

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के दौरान केविन पीटरसन को बाहर किये जाने के बाद इंग्लैंड की टीम की एकजुटता पर भी सवाल उठे थे। कुक ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, मैं केवल उसी के बारे में बात कर सकता हूं जो हमारे ड्रेसिंग रूम से संबंधित हो और पिछली गर्मियों का अनुभव अच्छा नहीं था। इससे पता चलता है कि टीम पर आपको कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि पूरी तरह से एकजुट टीम आपकी क्रिकेट को फायदा पहुंचाती है। इस बीच क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम पर हाल की घटनाओं का कोई असर नहीं है और वह पूरे जोश में है।। उन्होंने कहा, टीम किसी भी आस्ट्रेलियाई टीम की तरह पूरे जोश में है। सभी खिलाड़ी वास्तव में बेहतर स्थिति में हैं और हम मैच के लिये तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 17, 2013, 18:12

comments powered by Disqus