टीम में पीटरसन के ना होने से कमजोर हुआ इंग्लैंड

'टीम में पीटरसन के ना होने से कमजोर हुआ इंग्लैंड'

'टीम में पीटरसन के ना होने से कमजोर हुआ इंग्लैंड'लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि केविन पीटरसन को भारत दौरे के लिये नहीं चुने जाने से उन्हें हैरानी नहीं हुई लेकिन इस विवादास्पद बल्लेबाज की गैर मौजूदगी से टीम कमजोर हुई है। स्टीवर्ट ने कहा, मुझे यह जानकर हैरानी नहीं हुई कि केविन पीटरसन को ईसीबी के साथ विवाद के बाद भारत में टेस्ट श्रृंखला के लिये नहीं चुना गया। उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को आक्रामक एसएमएस भेजने के कारण उसे अगस्त में टीम से बाहर कर दिया गया था। मुझे लगता है कि दोनों पक्षों ने मतभेद सुलझाने की कोशिश की लेकिन अब केविन टीम में नहीं है जिससे साबित होता है कि विवाद सुलझ नहीं सका।

स्टीवर्ट ने कहा, मैं जानता हूं कि केविन वापसी के लिये बेताब है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह मसला जल्दी सुलझ जाये ताकि इंग्लैंड खेल के सभी प्रारूपों में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन सके। उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि केविन के नहीं रहने से इंग्लैंड टीम कमजोर हुई है। इससे कुछ युवा खिलाड़ियों को अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 17:12

comments powered by Disqus