`टीम में वापसी के लिए काम आई हरभजन की सलाह`

`टीम में वापसी के लिए काम आई हरभजन की सलाह`

नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक के बाद भारतीय हाकी टीम में वापसी कर रहे स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने कहा है कि खराब दौर में उनके दोस्त और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से मिली सलाह उनके लिये कारगर साबित हुई । पिछले साल लंदन ओलंपिक के बाद भारतीय टीम से बाहर किये गए संदीप ने 13 से 23 जून तक हालैंड के रोटरडम में होने वाले एफआईएच विश्व हाकी लीग के तीसरे दौर (सेमीफाइनल्स) के लिये टीम में वापसी की है ।

संदीप ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ पिछले कुछ महीने मेरे लिये काफी कठिन थे । ऐसे में मुझे ‘भज्जी पाजी’ ने सलाह दी कि मेहनत करना मत छोड़ो और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताओ । मैने वही किया और टीम में नहीं होने के बावजूद हर टूर्नामेंट से पहले शिविर में हिस्सा लिया । मुझे यकीन था कि मेहनत जरूर रंग लायेगी ।’’ इस अनुभवी खिलाड़ी को पिछले साल एशियाई चैम्पियंस ट्राफी, चैम्पियंस ट्राफी, अजलन शाह कप और विश्व हाकी लीग के दूसरे दौर के लिये टीम में शामिल नहीं किया गया था । संदीप ने पहली हाकी इंडिया लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और शिविर में भी चयनकर्ताओं का ध्यान दोबारा खींचकर टीम में वापसी की ।


संदीप ने कहा ,‘‘ जब मैं 2006 में दुर्घटना का शिकार हुआ तब भी किसी को यकीन नहीं था कि मैं मैदान पर लौटूंगा लेकिन मैने वापसी की । इस बार भी टीम से लंबे समय बाहर रहा लेकिन मुझे पूरा भरोसा था कि मेरी मेहनत बेकार नहीं जायेगी ।’’ टीम से बाहर रहने के इस दौर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ जैसे युवराज सिंह कहता है कि जब तक बल्ला चल रहा है, तब तक ठाट है लेकिन जब बल्ला नहीं चलेगा तो । उसी तरह से हाकी ही मेरी पहचान है और मैं इससे दूर नहीं रह सकता ।’’ उन्होंने कहा कि इस लंबे ब्रेक में उन्होंने अपनी फिटनेस और गलतियों को दूर करने पर काफी मेहनत की जिसमें कोच माइकल नोब्स और हाई परफार्मेंस मैनेजर रोलैंट ओल्टमेंस ने उनका पूरा साथ दिया ।

इस फुलबैक ने कहा ,‘‘ मैं लगातार शिविर में भाग ले रहा था । फिर हाकी इंडिया लीग भी खेली । मैने अपनी फिटनेस और गलतियों को दूर करने पर काफी मेहनत की । हमेशा कोच नोब्स और ओल्टमेंस से पूछता रहता था कि सुधार कैसे करना है । दोनों ने मेरी काफी मदद की ।’’ संदीप ने बताया कि उन्होंने डिफेंस के साथ मिडफील्ड में भी खेलने का अभ्यास किया । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने डिफेंस पर बहुत मेहनत की और मिडफील्ड में भी खेलने का अभ्यास किया । कोचों का जोर हर पोजिशन पर खेलने में खिलाड़ियों को सक्षम बनाने पर था ।’’

विश्व हाकी लीग के दूसरे दौर में सारे मैच जीतने वाली भारतीय टीम का सामना तीसरे दौर में हालैंड और न्यूजीलैंड जैसी दमदार टीमों से होगा । संदीप ने हालांकि अच्छे प्रदर्शन का यकीन जताया । उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो सप्ताह से हमने काफी कड़ी मेहनत की है । आक्रामक हाकी पर जोर रहा है । अब इस रणनीति को मैदान पर अमल में लाने की जिम्मेदारी हम खिलाड़ियों की है और मुझे यकीन है कि हम निराश नहीं करेंगे ।’’ टीम में उपकप्तान वी आर रघुनाथ और रूपिंदर पाल सिंह जैसे पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञों की मौजूदगी से क्या वह दबाव महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है । उन्होंने कहा ,‘ यह भारतीय हाकी के लिये अच्छी बात है कि इतने सारे ड्रैग फ्लिकर टीम में है । मुझ पर कोई दबाव नहीं है बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करती है ।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 13:26

comments powered by Disqus