Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 03:21
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी सिडनी: टीम इंडिया में दरार और मतभेद की खबरों के बीच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार इस मामले में सफाई दी है। धोनी ने शनिवार को अपने दिये बयान में साफ कर दिया है कि टीम में कोई भी दरार नहीं है और सभी खिलाड़ी एकजुट है।
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि ड्रेसिंग रूप में कोई मतभेद या संवादहीनता नहीं है। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया किया इस तरह की खबरें कभी-कभी खिलाड़ियों के बीच थोड़ी असहज स्थिति पैदा कर देती हैं।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच की पूर्व संध्या पर धोनी ने कहा, ‘अगर आप प्रेस कांफ्रेंस को टेप पर सुनोगे तो आपको खुद ही जवाब मिल जाएगा कि मैंने असल में क्या कहा और मेरा क्या मतलब था।’
उन्होंने कहा, ‘आप उसी निश्चित सवाल को नहीं देख सकते, यह पहले किसी सवाल से जुड़ा भी हो सकता है और कभी कभी किसी पहले सवाल का जवाब देने के कारण हम इसका जवाब नहीं दे पाते, यह असल में दूसरे या तीसरे सवाल का जवाब होता है।’
धोनी ने अपने और सहवाग के बीच की मतभेद की खबरों को नकारा और साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल सही है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इससे खिलाड़ियों के बीच असहज स्थिति उत्पन्न होती है।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इसके हमारे प्रदर्शन या ड्रेसिंग रूम में असर की संभावना 10 प्रतिशत भी नहीं है।’ धोनी ने सहवाग के उस बयान का बचाव किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सीनियर क्षेत्ररक्षण में धीमे हैं इस बयान पर उन्हें अपने कप्तान के साथ स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘वह सही है। हम इस पर बात क्यों करें। अगर कोई मुद्दा ही नहीं है तो हमें बात करने की क्या जरूरत है। जब हमें कोई समस्या ही नहीं है तो इसके समाधान की क्या जरूरत है। इसमें कुछ भी नकारात्मक नहीं है। वह सीनियर खिलाड़ी है। हमें कुछ भी स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है। हमें एक दूसरे पर पूरा विश्वास है कि क्या कहा गया और क्या हुआ। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।’
धोनी ने कहा कि ड्रेसिंग में माहौल हमेशा से काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड में 2009 चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान धोनी ने टीम में मतभेद की खबरों को समाप्त करने के लिए मीडिया के सामने सभी 15 खिलाड़ियों को पेश किया था लेकिन उन्हें मौजूदा हालात में ऐसा कुछ करने का कोई कारण नहीं दिखता।
First Published: Sunday, February 26, 2012, 10:11