Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 12:53

मोहाली : तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन ने आज कहा कि अपने तौर तरीकों के कारण वह टीम से बाहर होने के ही लायक थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले की आलोचना करने वाले नहीं समझ पा रहे हैं कि टीम को नई तहजीब में ढाला जा रहा है।
कोच मिकी आर्थर ने सोमवार को पेटिंसन समेत चार खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिया। पेटिंसन ने आस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा कि यह कोच, कप्तान और पूरी टीम के प्रति सम्मान का अभाव दिखाता है। मैं यदि उनकी जगह होता तो टीम के एक सदस्य के तौर पर उन्हें स्वार्थी होता देखकर निराश होता।
शेन वाटसन इस फैसले के बाद आस्ट्रेलिया रवाना हो गए हालांकि टीम प्रबंधन ने कहा कि इसे बर्खास्तगी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि वह अपनी गर्भवती पत्नी के पास जाना चाहते थे। वाटसन ने यह भी कहा कि वह भविष्य के बारे में विचार करेंगे, लेकिन पेटिंसन ने कहा कि उन्होंने जो किया, वह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि यह सजा कड़ी है लेकिन गहराई से देखने पर ऐसा नहीं लगेगा।
यदि आप आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको सब कुछ सही करना होगा। यह स्वीकार्य नहीं है। मुझे लगता है कि यह सही सजा है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में उन्हें इसे पचाने में तकलीफ हुई, लेकिन उन्हें लगा कि बहाने बनाने की कोई जरूरत नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 12:53