टी एंड टी ने चखा जीत का स्वाद - Zee News हिंदी

टी एंड टी ने चखा जीत का स्वाद

चेन्नईः  चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में त्रिनिदाद एंड टोबैगो (टी एंड टी) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 12 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की. टी एंड टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए और चेन्नई के सामने जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा.
 
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सके और टी एंड टी के सामने आसानी से अपने हथियार डाल दिए. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी एंड टी ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए.
 
चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक नाबाद 32 रन बनाए. इसके अलावा मोर्कल भी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन इन दोनों के अलावा किसी खिलाड़ी ने टी-20 की तरह नहीं खेल दिखाया। हसी ने 13 रन, मुरली विजय ने 6 रन, सुरेश रैना ने 2 रन, बद्रीनाथ ने 14 रन, साहा ने 8 रन और कप्तान एमएस धोनी ने 7 रन बनाए। टी एंड टी की तरफ से नारिने ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
 
जबकि टी एंड टी ने काफी धीमी लेकिन सधी शुरुआत की. उसका पहला विकेट 52 रन गिरा. इसके बाद तो टी एंड टी की पूरी पारी ही लड़खड़ा गई और देखते-ही-देखते उसके आठ खिलाड़ी पवेलियन लौट गए.
 
टी एंड टी की तरफ से पर्किस ने सबसे अधिक 34 रन बनाए. इसके अलावा सिमोंस ने 20 रन, ब्रावो ने 1 रन, बराथ ने 23 रन, डेरेन गंगा ने 8 रन, रामदिन ने 3 रन, कूपर ने 28 रन, शेरविन गंगा ने 3 रन और रामपॉल ने नाबाद 1 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से बोलिंगर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा जकाती ने 2 विकेट, ब्रावो और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.

First Published: Monday, October 3, 2011, 00:22

comments powered by Disqus