टी-20: इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगा आज भारत

टी-20: इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगा आज भारत

टी-20: इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगा आज भारतमुंबई : टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद पहले टी20 क्रिकेट मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां दूसरा और आखिरी मैच जीतकर इंग्लैंड का सफाया करने उतरेगी।

जीत की लय दोबारा हासिल करने के बाद भारत आसानी से इसे नहीं गंवाना चाहेगा। खास तौर पर जब इस श्रृंखला के तुरंत बाद पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित श्रृंखला खेलनी है।

भारत और पाकिस्तान 25 और 28 दिसंबर को टी20 मैच खेलने के बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेंगे। दूसरी ओर द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत से पहला टी-20 मैच हारने वाली इंग्लैंड की टीम क्रिसमस और नये साल की छुट्टियां मनाने जीत के साथ स्वदेश लौटना चाहेगी।

भारत को इस मैच से पहले गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ कमजोर कड़ियों पर मेहनत करनी होगी। गेंदबाजी में शुरूआती और आखिरी ओवर चिंता का विषय बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले परविंदर अवाना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जबकि अशोक डिंडा को शार्ट गेंदें फेंकने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

बाद में डिंडा ने दो विकेट लिये लेकिन अवाना ने दो ओवर में 29 रन दे डाले। कल के मैच में भुवनेश्वर कुमार या अभिमन्यु मिथुन को मौका दिया जा सकता है। मैडन ओवर से शुरूआत करने वाले स्पिनर आर अश्विन ने भी 33 रन दिए जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन ओवर में 22 और पीयूष चावला ने 24 रन दिए। बीच के ओवरों में हालांकि युवराज सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करके मैच इंग्लैंड की जद से बाहर कर दिया। उन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिये । इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मोर्गन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम 15-20 रन पीछे रह गई।

उन्होंने कहा कि हमने अच्छी शुरूआत की। एलेक्स और ल्यूक ने सलामी जोड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद हम इसे कायम नहीं रख सके। हेल्स और राइट ने ताबडतोड 68 रन बना लिए। इसके बाद हालांकि युवराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करके मैच का पासा पलट दिया । बल्लेबाजी में भारत ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने बड़े शाट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए। टी-20 क्रिकेट के बादशाह युवराज ने बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 21 गेंद में 38 रन बनाए। भारत ने 13 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

इंग्लैंड को भी दूसरे मैच से पहले कई पहलुओं में सुधार करना होगा। उसे बीच के ओवरों के लिए प्रभावी स्पिनर की जरूरत है क्योंकि डैनी ब्रिग्स और जेम्स ट्रेडवेल प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। स्टुअर्ट मीकर ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 14:04

comments powered by Disqus