टी-20: जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया - Zee News हिंदी

टी-20: जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया


सिडनी : मौजूदा आस्ट्रेलियाई दौरे पर एक अदद जीत के लिए तरस रही भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट श्रृंखला की निराशा को पीछे छोड़ बुधवार को खेले जाने वाले पहले ट्वेंटी-20 मैच में पहली जीत के इरादे से उतरेगी।

 

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नए स्टेडियम में खेला जाएगा जिसका नाम सिडनी स्टेडियम आस्ट्रेलिया है। इस स्टेडियम को वर्ष 2000 में हुए ओलम्पिक खेलों के लिए बनाया गया था। भारतीय टीम ने इस स्टेडियम में सोमवार को केवल क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया था।

 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब तक चार ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें दो में भारत और इतने ही मैचों में आस्ट्रेलिया विजयी रहा है। हाल में संपन्‍न हुई टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से पराजित किया था। नतीजतन, भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गई। टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में अब युवा खिलाड़ियों के कंधे पर टीम को फिर से जीत की राह पर लाने की जिम्मेदारी है।

 

विदेशी सरजमीं लगातार आठ टेस्ट मैच हार से भारतीय टीम की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा है। ट्वेंटी-20 मुकाबलों में दोनों टीमें अलग रूप में दिखेंगी। हरफनमौला रवींद्र जडेजा, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, प्रवीण कुमार और राहुल शर्मा के भारतीय टीम से जुड़ने से मजबूती मिलेगी। भारतीय टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है। टीम के युवा खिलाड़ी इस मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं। मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना पहले ही कह चुके हैं कि वह इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। धौनी का कहना है कि युवाओं के टीम में शामिल होने से क्षेत्ररक्षण का स्तर ऊंचा होगा।

 

धोनी श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में प्रतिबंध के कारण एडिलेड टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह किस प्रकार सीमित ओवरों के संस्करण में वापसी करते हैं हालांकि धौनी सहित कई खिलाड़ियों ने टेस्ट श्रृंखला की निराशा से उबरकर आगामी श्रृंखला में वापसी का दावा किया है। दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया की टीम भी टेस्ट से बिल्कुल अलग है। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान जॉर्ज बैले हैं जिन्होंने अब तक एक भी ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

 

बैले इस मुकाबले के जरिए अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करेंगे। इसके अलावा अनुभवी स्पिनर ब्रैड हॉग की लम्बे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है। शॉन मार्श और डेविड वार्नर को छोड़कर आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट टीम के हिस्सा नहीं थे। आस्ट्रेलियाई टीम में एरॉन फिंच, डेविड हसी, ट्रेविस बर्ट, मिशेल मार्श, डेनियल क्रिस्टियन, मैथ्यू वेड और अनुभवी ब्रेट ली हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 17:26

comments powered by Disqus