Last Updated: Friday, October 5, 2012, 12:29

कोलंबो: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत शुक्रवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।
दोनों टीमों के बीच `कांटे की टक्कर` होने की उम्मीद है। आस्ट्रेलिया ने सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में भारत को नौ विकेट से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को उसने आठ विकेट से शिकस्त दी थी। सुपर-8 के तीसरे और अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ 32 रनों से हार मिली थी।
वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को 15 रनों से मात दी थी जबकि दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को मेजबान श्रीलंका ने नौ विकेट से हराया था। सुपर-8 के अपने तीसरे और अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर के जरिए मात दी थी।
आस्ट्रेलियाई टीम में एक ओर जहां हरफनमौला शेन वॉटसन हैं वहीं कैरेबियाई टीम में क्रिस गेल जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ी बल्ले के अलावा गेंद से भी योगदान देने का माद्दा रखते हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे वॉटसन ने मौजूदा विश्व कप में अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 154.36 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 विकेट भी झटके हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में वॉटसन चार मैचों में लगातार `मैन ऑफ द मैच` रहे हैं।
बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी, डेविड वॉर्नर और कैमरन व्हाइट पर भी सबकी नजरें रहेंगी। आस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बैले भी इस मुकाबले में अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मुकाबलों में नौ विकेट झटक चुके हैं। आस्ट्रेलिया के पास ब्रैड हॉग और जेवियर डोर्थी के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं।
दूसरी ओर, कैरेबियाई टीम में गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी दिन अकेले मैच का रुख मोड़ सकते हैं। गेल ने मौजूदा विश्व कप में अब तक पांच मैचों की चार पारियों में 158.24 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के पास मार्लन सैमुएल्स, केरॉन पोलार्ड, ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो और लेंड्ल सिमंस जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उसके पास कप्तान डेरेन सैमी, रवि रामपॉल और फिडेल एडवर्ड्स जैसे मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं।
रामपॉल ने मौजूदा टूर्नामेंट के पांच मैचों में पांच विकेट झटके हैं। स्पिनर सुनील नरीन का जादू अब तक देखने को नहीं मिला है। नरीन ने पांच मैचों में चार विकेट झटके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 08:36