Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 00:01
ज़ी न्यूज खेल ब्यूरो/एजेंसीमुंबई : अपने जज्बे और जुझारूपन के लिए मशहूर युवराज सिंह ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात देकर श्रीलंका में सितंबर में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम में वापसी की।
युवराज सिंह को श्रीलंका में सितंबर में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टी20 मैचों के लिए कई महीनों के बाद पंद्रह सदस्यीय टीम में लिया गया है।
युवराज के अलावा आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक साल बाद जबकि तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।
युवराज का चार महीने पहले ही अमेरिका में फेफड़ों के बीच ट्यूमर का इलाज हुआ था। वह पिछले एक महीने से बेंगलूर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे थे।
राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, युवराज को मैच फिट घोषित किया गया है। वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हमने जब 2007 में ट्वेंटी-20 विश्व कप में खिताब जीता था तो वह मैन आफ द सीरीज बने थे।
उन्होंने कहा, युवराज ने (बीमारी) से उबरने के लिए जिस तरह के प्रयास किए वह सराहनीय हैं। हमारी ट्वेंटी-20 विश्व कप में खिताब जीतने की बहुत अधिक संभावना है।
श्रीकांत ने कहा, यह चयनसमिति के अध्यक्ष के तौर पर मेरी आखिरी बैठक थी और हमने सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है।
ट्वेंटी-20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, रोहित शर्मा, इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और अशोक डिंडा।
First Published: Saturday, August 11, 2012, 00:01