टी-20 विश्वकप : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

टी-20 विश्वकप : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

टी-20 विश्वकप : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरायाकोलम्बो : विराट कोहली (नाबाद 78) के शानदार अर्धशतक की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के रोमांचक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद भारत मुश्किल में नजर आ रहा था लेकिन इस जीत के साथ वह फिर से सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गया है। पाकिस्तान को 128 रनों के औसत योग पर आउट कर भारत ने सिर्फ 17 ओवरों में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत ने गौतम गम्भीर (0) और वीरेंद्र सहवाग (29) के विकेट गंवाए।

कोहली 61 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद रहे। उन्होंने गम्भीर के बिना कोई रन बनाए आउट होने के बाद सहवाग के साथ 74 रनों की साझेदारी की। सहवाग का विकेट 75 रन के कुल योग पर गिरा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम से बाहर किए गए सहवाग ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए अपनी 24 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। इसके बाद युवराज सिंह और कोहली ने टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया। युवराज 19 रनों पर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी 16 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 54 रन जोड़े। भारत को 18 गेंदों के शेष रहते बड़ी जीत मिली। इस तरह भारतीय टीम ने 2007 विश्व कप के बाद पहली बार सुपर-8 दौर में जीत हासिल की।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 19.4 ओवरों में 128 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। कप्तान मोहम्मद हफीज के साथ पारी की शुरुआत करने आए इमरान नजीर कुछ खास नहीं कर सके और वह आठ रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। नजीर को इरफान पठान ने पगबाधा आउट किया। हरफनमौला शाहिद अफरीदी रन गति को तेज करने के प्रयास में लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर सीमा रेखा के नजदीक सुरेश रैना के हाथों लपके गए। अफरीदी ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए।

पाकिस्तान का तीसरा विकेट नासिर जमशेद के रूप में गिरा। जमशेद को चार रन के निजी योग पर युवराज सिह की गेंद पर विकेट कीपर महेंद्र सिह धौनी ने स्टम्प आउट किया। अभ्यास मैच में 83 रन बनाकर भारत की हार पक्की करने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल कुछ खास योगदान नहीं दे सके और पांच रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। कामरान को युवराज की गेंद पर धौनी ने कैच किया।

हफीज के रूप में पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, जिन्हें विराट कोहली ने 15 रन के निजी योग पर बोल्ड किया। बेहतरीन लय में दिख रहे अनुभवी हरफनमौला शोएब मलिक 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मलिक को रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने कैच किया। मलिक ने उमर अकमल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। उमर अकमल के रूप में पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा। उमर को 21 रन के निजी योग पर अश्विन ने रैना के हाथों कैच कराया।

यासिर अराफात को आठ रन के निजी योग पर युवराज ने सीधे थ्रो के जरिए रनआउट किया। उमर गुल 12 रन के निजी योग पर बालाजी की गेंद पर धौनी के हाथों लपके गए जबकि सईद अजमल को बालाजी की गेंद पर धौनी ने कैच किया। अजमल ने एक रन बनाए। रजा हसन (शून्य) नाबाद लौटे। भारत की ओर से बालाजी ने तीन जबकि युवराज और अश्विन ने दो-दो विकेट झटके। इरफान और कोहली के खाते में एक-एक विकेट गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 19:10

comments powered by Disqus