Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 18:22
ब्रिस्बेन : जॉनसन चार्ल्स (57) की आक्रामक पारी और कीरन पोलार्ड (3/30) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मौजूदा ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने ब्रिस्बेन क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच में आस्ट्रेलिया टीम को 27 रनों से हराकर अपनी साख बरकरार रखी है।
वेस्टइंडीज की आस्ट्रेलिया दौरे पर यह पहली जीत है। हाल में सम्पन्न हुई पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और वह एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी थी। ऐसे में उस पर बतौर चैम्पियन जीत हासिल करने का दबाव था, जिसे डेरेन सैमी के साथियों ने सफलतापूर्वक प्राप्त किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी। एरॉन फिंच और शॉन मार्श की सलामी जोड़ी आस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। फिंच पांच रन बनाकर डेरेन सैमी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मार्श और एडम वोग्स ने टीम को शुरुआती झटके से उबारते हुए 74 रन जोड़े। मार्श 10वें ओवर में 79 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। कुल योग में अभी तीन ही रन जुड़े थे कि वोग्स भी रन चुराने के प्रयास में आउट हो गए। वोग्स ने सर्वाधिक 51 रनों को योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।
कप्तान जॉर्ज बेली भी 15 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर कैच थमा बैठे। अन्य बल्लेबाजों में बेन रोहर्र (16), ब्रैड हेडिन (22), जेम्स फॉल्कनर सात रन बनाकर आउट हुए। नाथन कल्टर-नील 16 और क्लिंट मैके छह रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से पोलार्ड ने तीन, नरेन ने दो और सैमी ने एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले, वेस्टइंडीज टीम को पहला झटका क्रिस गेल के रूप में लगा। गेल उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और आठ रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर कल्टर-नील को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद आए डेरेन ब्रावो ने चार्ल्स का बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। चार्ल्स 99 के कुल योग पर कल्टर-नील की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का जमाया। उनके कुछ देर बाद ही डेरेन ब्रावो भी 32 रन बनाकर रन आउट हो गए।
ड्वेन ब्रावो और पोलार्ड के बीच भी 33 रनों की साझेदारी हुई। पोलार्ड 139 के कुल योग पर फॉल्कनर की गेंद पर मार्श के हाथों कैच हुए। उन्होंने 26 रनों का योगदान दिया। ड्वने ब्रावो भी 13 रन बनाकर फॉल्कनर का शिकार बने। अन्य बल्लेबाजों में सैमी (20), आंद्रे रसेल (नाबाद 23) और नरसिंह देवनारायण ने नाबाद छह रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया की ओर से फॉल्कनर ने तीन, हेजलवुड और कल्टर-नील ने एक-एक विकेट चटकाया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 18:22