Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 15:40

वड़ोदरा : पूनम राउत और तिरुष कामिनी की अर्धशतकीय पारियों और पहले विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां बांग्लादेश को 49 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तीन विकेट पर 143 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है। पूनम (75) और तिरुष (56) ने अधिकतर समय बल्लेबाजी की।
बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून ने 18वें ओवर में कामिनी को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। आफ स्पिनर खातून ने भारतीय पारी में गिरे तीनों विकेट लिये। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 94 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से सलमा ने सर्वाधिक नाबाद 49 रन बनाये। बांग्लादेश की कोई भी अन्य बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पायी और भारत ने आसानी से लक्ष्य का बचाव किया। सलमा के अलावा शहनाज परवीन (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सात गेंदबाजों का उपयोग किया जिनमें से छह ने विकेट हासिल किये।
सलमा और तिरुष ने अच्छी गति से रन बनाये। पूनम ने अपनी पारी में 56 गेंद खेली तथा दस चौके लगाये। तिरुष ने 72 गेंदों पर 56 रन बनाये जिसमें सात चौके शामिल हैं। पूनम और कप्तान हरमनप्रीत (3) को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में सलमा ने आउट किया। दूसरा टी20 इसी मैदान पर गुरुवार को खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 15:39