टी20: भारत ने इंग्लैंड को दी 178 रनों की चुनौती-- India vs England 2nd T20

टी20: भारत ने इंग्लैंड को दी 178 रनों की चुनौती

टी20: भारत ने इंग्लैंड को दी 178 रनों की चुनौतीमुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे श्रृंखला के दूसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड के समक्ष जीत के लिए 178 रनों की चुनौती दी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सुरेश रैना के 33, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के 38, विराट कोहली के 38 और रोहित शर्मा के 24 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।

गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों पहले विकेट के लिए सिर्फ सात ही रन जोड़ सके। रहाणे इसी योग पर सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। जेड डर्नबैक की गेंद पर जोए रूट ने उनका कैच लपका।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने गंभीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। 64 के कुल योग पर कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। स्टुअर्ट मीकर की गेंद पर वह पगबाधा आउट हुए। कोहली ने 38 रन बनाए।

स्कोर बोर्ड में अभी सात रन ही जुड़े थे कि कोहली की जगह लेने आए युवराज सिंह सस्ते में निपट गए। पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहा यह खिलाड़ी सिर्फ चार रन बना सका। उसका विकेट ल्यूक राइट के खाते में गया।

इसके बाद गंभीर भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट 11वें ओवर में गिरा। राइट को उनका विकेट भी मिला। भारत का स्कोर जब 108 रन था तो इसी योग पर शर्मा भी चलते बने। उन्होंने 24 रनों की पारी खेली। जेम्स ट्रेडवेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वह पवेलियन लौटे।

सिर्फ 108 रन के योग पर पांच विकेट गिरने के बाद रैना और धौनी ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 27 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया। धौनी 38 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के लगाए।

रैना 33 रनों पर नाबाद लौटे। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और एक छक्का लगाया। रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से डर्नबैक और राइट को दो-दो विकेट मिले टीम ब्रेस्नन, ट्रेडवेल और मीकर को एक-एक विकेट हासिल हुए।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए रवींद्र जडेजा की जगह रोहित शर्मा को मौका दिया गया है वहीं इंग्लैंड ने जोए रूट को टीम में शामिल किया है। रूट का यह पदार्पण मुकाबला है। गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। दो मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 18:44

comments powered by Disqus