टी20: भारत-पाक मैच के रोमांच से एक दर्शक की मौत--India-Pakistan match spectator suffers fatal heart attack

टी20: भारत-पाक मैच के रोमांच से एक दर्शक की मौत

बेंगलूर : भारत और पाकिस्तान के बीच यहां खेले गए टी20 मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक 47 वर्षीय दर्शक की मौत हो गई।

माल्या अस्पताल के डाक्टरों ने कमल जैन की मौत की पुष्टि की। डीसीपी (सेंट्रल) रविकांत गौडा ने बताया कि जैन ने 18वें ओवर में बेचैनी की शिकायत की थी।

वह ओडिशा के रहने वाले थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 17:21

comments powered by Disqus