Last Updated: Monday, January 28, 2013, 16:14

नई दिल्ली : लगभग आठ साल पहले 17 फरवरी 2005 को आकलैंड से अपनी यात्रा शुरू करने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में आज 300वां मैच खेला गया। आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टी20 इस प्रारूप का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। दिलचस्प तथ्य यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे चोटी के टी20 टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले भारत ने टेस्ट खेलने वाले शीर्ष नौ देशों में से सबसे कम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारत के नाम पर अभी 45 मैच दर्ज हैं।
पाकिस्तान ने सर्वाधिक 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उसके बाद न्यूजीलैंड (62), आस्ट्रेलिया (60), दक्षिण अफ्रीका (55), श्रीलंका (51), वेस्टइंडीज (46 ) और भारत का नंबर आता है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टी20 मैच दस जून 2009 को नाटिंघम में खेला गया था। श्रीलंका ने यह मैच 15 रन से जीता था। इसके दो साल बाद चार जून 2011 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट आफ स्पेन में 200वां मैच खेला गया। भारत ने इस मैच में 16 रन से जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 16:14