Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 16:21

कराची : पाकिस्तान के ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने देशवासियों से राष्ट्रीय टीम की आईसीसी टी20 विश्व कप में सफलता के लिये दुआ करने की अपील की। अफरीदी की यह अपील ऑस्ट्रेलिया द्वारा कल दुबई में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में करारी शिकस्त के बाद आयी है क्योंकि इस हार से सवाल उठने लगे हैं कि क्या टीम विश्व कप के लिये तैयार है या नहीं।
पाकिस्तान को टी20 मैच में अपनी सबसे बड़ी हार (94 रन) का मुंह देखना पड़ा जिससे उसकी पिछले शुक्रवार को रोमांचक जीत पर भी पानी फिर गया। हालांकि टीम ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की। अफरीदी ने दुबई में पाकिस्तानी मीडिया से कहा, यह निराशाजनक है कि हम आज टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप नहीं कर सके लेकिन हमें अब विश्व कप पर ध्यान लगाना होगा।
उन्होंने कहा, हममें विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है और लोगों को खिलाड़ियों पर भरोसा होना चाहिए तथा हमारी सफलता की दुआ करनी चाहिए। यह ऑल राउंडर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 16:20