Last Updated: Friday, April 27, 2012, 07:52
बार्सिलोना : विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल, डेविड फेरर और ब्रिटेन के एंडी मरे एटीपी बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं। गुरुवार को खेले गए एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट के शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने कोलम्बिया के रोबर्ट फराह को 6-2, 6-3 से हराया। नडाल ने इस मुकाबले को 86 मिनट में अपने नाम किया।
क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना सर्बिया के जांको टिप्सारेविच से होगा। टूर्नामेंट के पांचवीं वरीयता प्राप्त जांकोविच ने पुर्तगाल के फ्रेडरिको गिल को 6-2, 6-2 से मात दी।
टूर्नामेंट के तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के फेरर ने हमवतन अल्बर्ट मोंटानेस को 6-0, 6-2 से शिकस्त दी जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने कोलम्बिया के सैंटियागो गिराल्डो को 6-1, 6-2 से मात दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 13:22