Last Updated: Friday, March 30, 2012, 04:52
मियामी : भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के युगल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।
फाइनल में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी का सामना बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। मिर्नी और नेस्टर ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-4 से पराजित किया
। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 10:22