Last Updated: Monday, September 24, 2012, 14:01
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जान टेरी ने फुटबाल संघ की सुनवाई से 24 घंटे पहले नाटकीय ढंग से अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया। उन पर आरोप था कि उन्होंने क्वींस पार्क रेजंर्स के एंटन फर्डिनाद पर नस्ली टिप्पणी की थी, जिसकी सुनवाई होने वाली थी।
टेरी ने बयान में कहा, ‘‘मैं आज अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा करता हूं। ’’ चेल्सी क्लब के कप्तान टेरी ने कल कहा कि फुटबाल संघ ने राष्ट्रीय टीम में उनके लिये हालात मुश्किल कर दिये हैं जबकि पिछले साल अक्तूबर में हुए इस विवाद के बाद वह अपराधिक आरोपों से बरी किये जा चुके हैं।
उन्होंने नौ साल के अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को अलविदा करते हुए कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड के सभी मैनजर का धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरे 78 मैचों में मेरा चयन किया। मेरे लिये यह सम्मान की बात थी। ’’ टेरी ने कहा, ‘‘मैं जिन खिलाड़ियों के साथ खेला, उन्हें शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इनके अलावा मैं प्रशसंकों, अपने परिवार को उनके सहयोग और मेरे अंतरराष्ट्रीय कैथ्रयर के दौरान प्रोत्साहन का शुक्रिया अदा करता हूं। ’
वर्ष 2003 में इंग्लैंड के लिये आगाज करने वाले टेरी ने कहा, ‘‘जब मैं बच्चा था तो मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और इसकी कप्तानी संभालने का सपना देखा था, इसलिये यह मेरे लिये सच में सम्मान की बात है। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और मुझे यह फैसला करते हुए बहुत दुख हो रहा है। ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 14:01