Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 18:04

सिडनी : भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। उन्हें मंगलवार से शुरू होने वाले दूसरे मैच के लिये विराट कोहली की जगह टीम में चुना जा सकता है। रोहित ने कहा, निश्चित तौर पर मैं तैयार हूं। मेरी तैयारियां शत प्रतिशत हैं। यह मायने नहीं रखता कि मैं खेल रहा हूं या नहीं।
उन्होंने कहा, तैयारियां हमेशा एक समान होती है। मुझे प्रत्येक मैच में खेलने के लिये तैयार रहना चाहिए। क्योंकि आप नहीं जानते कि टेस्ट मैच में कब कोई चोटिल हो जाए। आप को तैयार रहना ही होगा। कोहली ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाये। अब टीम में उनके स्थान पर सवाल उठाये जाने लगे हैं। रोहित ने कहा, जहां तक टीम संयोजन का सवाल है तो अभी तक हमने कुछ भी फैसला नहीं किया है। हो सकता है कि सोमवार को हमें विकेट के बारे में अच्छी जानकारी होगी। संभवत: सोमवार तक मैं आपका बता सकूं कि मैं खेलूंगा या नहीं।
उन्होंने कहा कि टीम का मनोबल अच्छा है। हमने वास्तव में अच्छा समय बिताया। जो कुछ हुआ हम उसके बारे में नहीं सोचना चाहते हैं। हमें आगे क्या करना है उस पर ध्यान देने की जरूरत है। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 23:35