टेस्ट क्रिकेट के 10 हजारी क्लब में चंद्रपॉल - Zee News हिंदी

टेस्ट क्रिकेट के 10 हजारी क्लब में चंद्रपॉल

रोजेयू (डोमिनिका) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले विश्व के दसवें जबकि वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ डोमिनिका में खेले जा रहे श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को अपना 140वां टेस्ट मैच खेल रहे चंद्रपॉल ने दूसरी पारी में 14 रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की।

 

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 68 रन बनाने वाले चंद्रपॉल दूसरी पारी में 69 रन बनाकर आउट हुए। चंद्रपॉल के 140 टेस्ट मैच में अब 10,055 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक लगाए हैं।

 

इससे पहले, सचिन तेंदुलकर (15, 470), रिकी पोंटिंग (13,346), राहुल द्रविड़ (13,288), जैक्स कैलिस (12,379), ब्रायन लारा (11,953), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10, 927), माहेला जयवर्धने (10,440) और सुनील गावस्कर (10,122) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

 

उल्लेखनीय है कि तेंदुलकर, पोंटिंग, कैलिस और जयवर्धने अब भी टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 13:32

comments powered by Disqus