Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 08:51
नासिक : पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर ने क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह लुभावने ट्वेंटी20 टूर्नामेंट आईपीएल की जगह टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने पर अधिक ध्यान लगाए।
वाडेकर ने कहा, ‘आजकल आईपीएल जैसी प्रतियोगिताएं अधिक लोकप्रिय और टेस्ट क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं जिससे खेल का यह प्रारूप अपनी लोकप्रियता खो रहा है।’ वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में 1-0 ऐतिहासिक जीत में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले वाडेकर कल रात यहां 91वें ग्रीष्मकालीन अवकाश व्याख्यान श्रृंखला में बोल रहे थे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के क्लीन स्वीप के संदर्भ में पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि बीसीसीआई को खेल के लंबे प्रारूप को लोकप्रिय बनाने पर ध्यान देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 14:25