टेस्ट टीम में हरभजन, श्रीसंत की हो सकती है वापसी

टेस्ट टीम में हरभजन, श्रीसंत की हो सकती है वापसी

टेस्ट टीम में हरभजन, श्रीसंत की हो सकती है वापसीमुंबई : पिछले डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फार्म में चल रही भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों का फार्म चिंता का सबब बना हुआ है लिहाजा आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए रविवार को टीम चुनना चयनकर्ताओं के लिए आसान काम नहीं होगा।

पिछली तीन श्रृंखलाएं हारने के बाद समिति के लिए चुनौती विजयी टीम संयोजन चुनने की है। ऐसे में हरभजन सिंह, सुरेश रैना और एस श्रीसंत जैसे खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में वापसी पर विचार किया जा सकता है।

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया से उनकी सरजमीं पर हारने वाले भारत ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी कमजोर टीमों पर जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि अपनी सरजमीं पर 1.2 से मिली हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों के फार्म को लेकर चिंता पैदा हो गई है।

इनमें वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर शामिल हैं। वैसे प्रभावी विकल्प के अभाव में चयनकर्ता दोनों को बरकरार रख सकते हैं। खासकर चेन्नई में 22 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए।

सहवाग का टेस्ट रिकार्ड बेहतरीन रहा है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक भी बनाया था। वहीं गंभीर का पिछली 16 पारियों में सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 93 रहा है जो 25 महीने पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

दोनों मिलकर भारत को अच्छी शुरूआत नहीं दे सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रिजर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उसने मुंबई के खिलाफ ईरानी कप मैच में शेष भारत के लिए शतक जमाकर फार्म जाहिर कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 14:56

comments powered by Disqus