टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करे बांग्लादेश : हसन

टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करे बांग्लादेश : हसन

टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करे बांग्लादेश : हसनढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के नए अध्यक्ष नजमुल हसन का मानना है कि उनकी राष्ट्रीय टीम को टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। हसन को एएचएम मुस्तफा कमाल की जगह बीसीबी का अध्यक्ष बनाया गया है। कमाल को हाल में आईसीसी के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया है।

वेबसाइट `क्रिक इंफो डॉट कॉम` के मुताबिक हसन ने कहा, हम इस खेल के लम्बे प्रारूप में कमजोर हैं। हम छोटे प्रारूप में अच्छे हैं। खेल के इस लम्बे प्रारूप में कैसे बेहतर कर सकते हैं हमें उस ओर ध्यान केंद्रित करना होगा। मेरे लिये यह एक बड़ी चुनौती है।

कमाल ने हाल में सरकार को एक पत्र लिखकर बीसीबी का नया अध्यक्ष जल्द से जल्द नियुक्त करने की मांग की थी जिससे वह अतिशीघ्र नए अध्यक्ष का काम सौंपकर आईसीसी का कामकाज देख सकें।

बकौल हसन, मैं हमेशा से चुनाव के पक्ष में रहा हूं। यह नियुक्ति से बढ़िया है। लोगों द्वारा जिस व्यक्ति को इसके लिए उपयुक्त समझा जाता है उसे ही अध्यक्ष होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 15:33

comments powered by Disqus