Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 16:48

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हो गये हैं। भारत ने आज यहां आस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया जो धोनी की कप्तानी में भारत की 21वीं जीत है। इस तरह से धोनी ने सौरव गांगुली के रिकार्ड की बराबरी की। धोनी की अगुवाई में भारत ने अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 21 में जीत और 12 में हार मिली जबकि बाकी 11 मैच ड्रा रहे।
इससे पहले गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तान थे। उनके नेतृत्व में टीम ने 49 टेस्ट मैचों में 21 में जीत दर्ज की थी जबकि 13 में उसे हार मिली थी।
मोहम्मद अजहरूद्दीन भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। अजहर की कप्तानी में भारत ने 47 मैचों में से 14 में जीत हासिल की जबकि इतने ही मैच उसने गंवाये। सुनील गावस्कर और मंसूर अली खां पटौदी की कप्तानी में टीम ने नौ- नौ, राहुल द्रविड़ की अगुवाई में आठ, बिशन सिंह की बेदी की कप्तानी में छह जबकि अजित वाडेकर, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में चार-चार मैच में जीत दर्ज की है।
धोनी का आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कप्तानी रिकॉर्ड शत-प्रतिशत है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पांच मैचों में टीम की कमान संभाली और इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की। इसके विपरीत आस्ट्रेलिया सरजमीं पर उनका रिकॉर्ड शून्य है। धोनी ने वहां जिन तीन मैचों में कप्तानी की उन सभी में भारत को हार मिली। आस्ट्रेलिया नवंबर 2004 से भारत में कोई मैच नहीं जीत पाया है। उसने तब से भारतीय सरजमीं पर आठ मैच खेले हैं जिनमें से छह में भारतीय टीम जीती जबकि दो मैच ड्रा रहे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 16:07